Student Connect

NLU के अतिरिक्त भी उपलब्ध हैं ये विकल्प, CLAT की असफलता से निराश ना हों विद्यार्थी

अगर कम खर्च में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की बात की जाए तो केंद्रीय विश्वविद्यालय एक बेहतरीन विकल्प हैं। खासकर बनारस हिंदू विश्वविद्यालय लॉ के छात्रों हेतु अत्यंत सुलभ है। साथ ही यहां की शिक्षा व्यवस्था भी सराहनीय है।

बीते दिनों CLAT की परीक्षा आयोजित की गई एवं इसका परिणाम भी जारी हो गया। लॉ की पढ़ाई में अभिरुचि रखने वाले छात्रों की पहली प्राथमिकता NLU होती है। ऐसे में कम अंक आने के कारण विद्यार्थियों में निराशा होती है और ऐसा लगता है मानो आगे कुछ विकल्प नहीं है।

ऐसे में CLAT UG एवं CLAT PG में एडमिशन लेने वाले छात्रों हेतु कई अन्य विकल्प भी हैं जहां वे एडमिशन लेकर NLU के समान ही शिक्षा पा सकते हैं। साथ में कई छात्रों के सामने अच्छे अंक लाने के बाद भी एक चुनौती होती है और यह चुनौती है NLU की अधिक फीस की। वैसे विद्यार्थियों के लिए भी ये विकल्प काम आ सकते हैं।

CUET में आजमाएं हाथ, सेंट्रल यूनिवर्सिटीज में मिलेगा पढ़ने का अवसर

अगर कम खर्च में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की बात की जाए तो केंद्रीय विश्वविद्यालय एक बेहतरीन विकल्प हैं। खासकर बनारस हिंदू विश्वविद्यालय लॉ के छात्रों हेतु अत्यंत सुलभ है। साथ ही यहां की शिक्षा व्यवस्था भी सराहनीय है। बीते वर्ष दिल्ली विश्वविद्यालय में भी 5 वर्षीय एकीकृत लॉ कोर्स की शुरुआत की गई है, ऐसे में यह भी एक बेहतरीन विकल्प है। उत्तर भारत के छात्रों हेतु अलाहाबाद विश्वविद्यालय एवं सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ बिहार, गया का भी विकल्प CUET के द्वारा मिल जाता है।

ये विकल्प UG एवं PG दोनों के छात्रों के लिए उपलब्ध है।

जामिया और अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय भी हैं बेहतर विकल्प:

जिन छात्रों को केंद्रीय विश्वविद्यालय में शीर्ष के विश्वविद्यालयों को चुनने की ही इच्छा है, और साथ ही उन्हें कम खर्च में अपनी पढ़ाई करनी है, उनके लिए जामिया मिल्लिया इस्लामिया BA LLB Program और अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी BA LLB प्रोग्राम भी बेहतर साबित होंगी, ये दोनों विश्वविद्यालय अपना एंट्रेंस टेस्ट लेते हैं।

PG के लिए IIT Kharagpur चुन बनाएं बेहतर करियर:

CLAT PG में कम स्कोर वाले छात्रों को निराश होने की जगह IIT Kharagpur की तैयारी पर जोर देने की आवश्यकता है। यहां IPR में LLM की व्यवस्था है और IPR में LLM करने के लिए यह बेस्ट विकल्प होगा। IIT Kharagpur में एडमिशन के लिए छात्रों को LLM Entrance Exam के साथ पर्सनल इंटरव्यू की प्रक्रिया से गुजरना होता है।

मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स के ये संस्थान पुलिस और साइबर सिक्योरिटी के लिए हैं बेस्ट

इन विकल्पों के साथ छात्रों के पास मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स के दो शीर्ष संस्थान भी अच्छे विकल्प हैं। जहां एक ओर नेशनल फोरेंसिक साइंसेज यूनिवर्सिटी गांधीनगर है वहीं दूसरी ओर राष्ट्रीय रक्षा यूनिवर्सिटी भी एक विकल्प है।
दोनों संस्थान गुजरात में स्थापित हैं और इसकी अन्य शाखाएं भी देश के कई हिस्सों में विस्तारित हैं। यहां UG Course के लिए BBA LLB in RRU का विकल्प तथा BSc LLB (Data Science) in NFSU का विकल्प है।

वहीं PG के लिए LLM in Cyber Law and Cyber Crime Investigation तथा LLM in Criminal Law का विकल्प NFSU में और RRU में LLM in Maritime Security, LLM in Port and Ship Security जैसे कोर्सेज उपलब्ध हैं। हालांकि NFSU और RRU में CLAT के अंक के आधार पर नामांकन लिया जाता है, लेकिन RRU में एंट्रेंस टेस्ट का भी आयोजन किया जाता है।

इसके अतिरिक्त Siksha O Anusandhan, South Asian University, New Delhi, Indian Law Institute, New Delhi जैसे विकल्प भी छात्रों के पास उपलब्ध हैं, जहां गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ साथ बेहतर फैकल्टी, प्लेसमेंट, कैंपस लाइफ मिलता है।

Related Articles

Back to top button